
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
((चंद्रशेखर/चुनू )
यमुनानगर।
डीएवी मैनेजिंग कमेटी दिल्ली के प्रेजीडेंट श्री पूनम सूरी व आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे देशव्यापी नो नशा कैंपेन के तहत नशामुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से डीएवी गर्ल्स कॉलेज की ओर से सात दिसंबर को दशहरा ग्राउंड में सुबह साढे 11 बजे 100 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि होंगे। जबकि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. सुरिंद्र कौर ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हवन सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि नशा मुक्त भारत के संकल्प का प्रतीक होगा, जो युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर समाज को जागरूक करने का संदेश देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इन हवनों के माध्यम से न केवल धार्मिक-सांस्कृतिक वातावरण बनेगा, बल्कि युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि हवन कार्यक्रम के साथ चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसानों को दर्शाया जाएगा। प्रशासन के सहयोग से बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन, अमाश तथा हेल्पिंग हैंड एनजीओ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
डॉ. कौर ने कहा कि यह एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि एक दीर्घकालिक मुहिम का हिस्सा है। कॉलेज प्रबंधन ने अगले छह महीनों तक हर महीने नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की है। मनोविज्ञान आधारित मॉडल के माध्यम से युवाओं को नशे से बचाव के उपाय व पुनर्वास की जानकारी दी जाएगी। जिसके जरिए बताया जाएगा कि युवा नशे की चपेट में क्यों आते हैं, इसके बाद उनके जीवन, परिवार व समाज पर क्या प्रभाव पड़ते हैं एवं इससे कैसे बाहर निकला जा सकता है।
उन्होंने चिंता जताई कि आज न केवल युवा लड़के बल्कि युवा लड़कियां भी तेजी से नशे की ओर बढ़ रही हैं, जिसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होना होगा। यह हवन यज्ञ अभियान उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने शहर के नागरिकों, अभिभावकों और युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।
