दक्ष दर्पण समाचार सेवा । dakshdarpan2024@gmail.com
चण्डीगढ़ ।
तिलक राज चड्ढा प्रबंधन एवं तकनीकी संस्थान के बी. बी. ए. संकाय के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया, जिसमे संस्थान के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पहले दस स्थानों मे अपनी जगह बना कर कामयाबी हासिल की|




संस्थान निर्देशक डॉ. शैली गुप्ता ने बताया कि यह संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण वर्ष रहा जहां संस्थान के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम देकर संस्थान का नाम रोशन किया है | जिसमे बी. बी. ए. संकाय के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा मे 2024-27 बैच से बी. बी. ए. संकाय के द्वितीय सेमेस्टर से अनामिका ने पहला, दिव्यांशी तथा शिफाली ने चोथा तथा कशिश ने सातवा स्थान प्राप्त किया | साथ ही साथ 2023-26 बैच से बी. बी. ए. संकाय के तृतीय सेमेस्टर से तनिषा ने पहला, अभिजीत सिंह ने दूसरा, निखिल, प्राची, राधिका, वंशिका ने चोथा, सान्या और तनिष्का ने पांचवा, इश्मीत, जस्मीन, नंदिनी ने छठा स्थान प्राप्त किया | 2023-26 बैच से बी. बी. ए. संकाय के चौथे सेमेस्टर से तनिषा ने तीसरा तथा जस्मीन ने चोथा स्थान प्राप्त किया |
संस्थान निर्देशक डॉ. शैली गुप्ता तथा संस्थान के सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों की इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | संस्थान की विशेष पहल : टी. आई. एम. टी. हमेशा विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर देता है। इसके लिए संस्थान कई तरह की पहल करता है – लाइब्रेरी बुक बैंक स्कीम के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को अतिरिक्त पुस्तकों की सुविधा दी जाती है।, कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए अलग से विशेष कक्षाएँ आयोजित की जाती हैं, ताकि वे अपनी कमियों को दूर कर सकें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।शैक्षणिक सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष Annual Day समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे की चुनौतियों को स्वीकार करने की प्रेरणा मिलती है।
टी. आई. एम. टी. शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से अग्रणी रहा है और समय-समय पर अपने उत्कृष्ट परिणामों से इसकी पुष्टि करता आया है। यह उपलब्धि इस तथ्य को और मजबूत करती है कि संस्थान केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान पर भी विशेष ध्यान देता है।
अंत में, संस्थान निर्देशक डॉ. शैली गुप्ता ने कहा – “हमारा उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को डिग्री दिलाना नहीं, बल्कि उन्हें ऐसा प्रोफेशनल बनाना है जो समाज और उद्योग जगत में अपनी पहचान बना सके। हमारे छात्रों की यह उपलब्धि पूरे टी. आई. एम. टी. परिवार के लिए गर्व का क्षण है।”
यूनिवर्सिटी में टॉप टेन में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत तथा अपने अध्यापकों को दिया है |
