
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
भिण्ड/मालनपुर/ भोपाल गैस त्रासदी की 41 वीं वर्षगाँठ पर सूर्या रोशनी लिमिटेड, मालनपुर में “मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक सुरक्षा दिन 2025” का विधिवत आगाज़ हुआ।
यह कार्यक्रम 1984 के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने और औद्योगिक सुरक्षा की संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

श्रद्धांजलि एवं संकल्पः कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर की गई, जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने सुरक्षित कार्य-प्रणाली और आपातकालीन तैयारी की औद्योगिक सुरक्षा शपथ ली।
मुख्य उपस्थितिः औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ग्वालियर संभाग से आनंद राय सरदार उपनिदेशक, विशाल शाक्य मुख्य सहायक निदेशक एवं राजनारायण शर्मा अग्निशमन विभाग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सुरक्षा केवल निर्देशों का पालन नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास और कार्य-संस्कृति का हिस्सा होनी चाहिए।
सल्फर डाई-ऑक्साइड SO₂ मॉक ड्रिलः कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सल्फर डाई ऑक्साइड SO₂ गैस लीक की काल्पनिक स्थिति पर आधारित एक व्यापक मॉक ड्रिल रहा। कर्मचारियों ने सल्फर डाई-ऑक्साइड PPES किट BA सेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर त्वरित प्रतिक्रिया, अलार्म सिस्टम और निकासी मार्गों के सफल उपयोग का प्रदर्शन किया।
कंपनी प्रबंधन से तपन कुमार बंद्योपाध्याय सीनियर वाईस प्रेसिडेंट तथा मुकुल चतुर्वेदी जनरल मैनेजर-HR. विवेक सरीन, वीरेंद्र दहायत, संजय सिंह कुशवाह, पुरुसोत्तम लाल, कप्तान जीत पाल, एवं कार्यक्रम में अन्य फैक्ट्रियों के प्रबंधन अधिकारी, ऋषिकेश सनफार्मा, मुकेश शर्मा विक्रम वूलन, ब्रजभान सिंह के अलावा मुकेश कुमार सुप्रीम इंडस्ट्री लिमिटेड उपस्थित रहे एवं सुरक्षा मानकों, नियमित प्रशिक्षण और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
