अहोई अष्टमी के शुभ अवसर पर फन फिटनेस जिम बरवाला के द्वारा खंड स्तरीय स्क्वाट की प्रतियोगिता करवाई गई।70 प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा का जौहर

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

नन्द सिंगला

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

आज दिनांक 05 अक्तूबर 2023 को अहोई अष्टमी के शुभ अवसर पर फन फिटनेस जिम बरवाला के द्वारा खंड स्तरीय स्क्वाट की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिताए अलग अलग भार वर्ग में करवाई गई। महिला वर्ग में कुमारी आंचल विजेता रही और पुरष वर्ग के 51-55 में प्रथम विकास द्वितीय रोहित , 56-60 प्रथम रोहित, द्वितीय दिग्विजय, 61 -65 प्रथम अक्षित, द्वितीय जस, 66-70 प्रथम हर्ष, द्वितीय राज, 70-75 प्रथम यादविंदर, द्वितीय राहुल, 76-80 प्रथम हरदीप सिंह, द्वितीय प्रिंस 81-85 प्रथम राम कुमार, द्वितीय जितेन्द्र सिंह, 86-90 प्रथम गुरमीत, द्वितीय आशीष, ओपन वर्ग में परवीन गुज्जर प्रथम गौरव द्वितीय मास्टर वर्ग में हरदीप सिंह प्रथम नवीन फौजी द्वितीय रहे। परवीन गुज्जर, आयरन लॉज जिम बरवाला द्वारा 215 किलो वजन उठा कर ओवरऑल चैंपियन रहे। इस प्रयोगिताओ में श्री जितेन्द्र वर्मा, नेशनल जज, IBBF, USML व राजन शर्मा, मिस्टर वर्ड चैंपियन द्वारा निर्णय दिया गया।

सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सेवा निवृत श्री विश्वपाल, सीआरपीएफ द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में आयरन लॉज जिम बरवाला के सबसे ज्यादा प्रतिभगियो ने गोल्ड मेडल हासिल किए। इस मौके पर अजय राणा, निर्देश/ट्रेनर, फन फिटनेस जिम बरवाला, राजन शर्मा, केआर अरमोहर जिम रायपुर रानी, विकास कुमार (विक्की), आयरन लॉज जिम बरवाला, परवीन राणा, फ्रेंड्स फिटनेस जिम बरवाला, संजीव शर्मा, यतिन बग्गा, अमित वर्मा, सतीश कुमार, गुप्रीत सिंह मौजूद रहे।

Similar Posts

परिवार पहचान पत्र में संशोधन व डाटा अपडेशन करवाने के लिए जिला में 6 अप्रैल से 2 मई तक वार्ड और सेक्टरवाईज किया जायेगा शिविरों का आयोजन-अतिरिक्त उपायुक्त।नागरिक शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में करवा सकते हैं किसी भी प्रकार का संशोधन व अपडेशन-वर्षा खनगवाल।नागरिक शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में करवा सकते हैं किसी भी प्रकार का संशोधन व अपडेशन-वर्षा खनगवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *