राष्ट्रीय पुरस्कार में प्राप्त 1 लाख की राशि समाज सेवा को समर्पित – योगेश । सेवा योजना के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का राष्ट्रपति के हाथों मिला पुरस्कार।26 वर्ष की आयु में राष्ट्रपति से पुरस्कृत योगेश चौधरी बने युवाओं के आदर्श । राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता योगेश चौधरी का पटौदी में हुआ यादगार स्वागत।

0
Spread the love

फतह सिंह उजाला

दक्ष दर्पण समाचार सेवा ।

पटौदी । अहीरवाल क्षेत्र में दक्षिण हरियाणा के सबसे युवा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता युवा योगेश चौधरी का अपने गृह क्षेत्र पटौदी और पैतृक गांव मिलकपुर पहुंचने पर यादगार और अभूतपूर्व स्वागत क्षेत्र के उत्साही लोगों के द्वारा किया गया। एन एस एस अथवा राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी के तौर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा योगेश चौधरी को राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

अपने पैतृक गांव में आयोजित मुख्य कार्यक्रम और आयोजन के मंच से इस मौके पर योगेश चौधरी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार स्वरूप प्राप्त 1 लाख की राशि का 100 प्रतिशत हिस्सा समाज सेवा कार्यों में समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं का है जो समाज में बदलाव लाने के लिए समर्पित हैं। यह पुरस्कार उनके गांव, हरियाणा और देश के नाम है। योगेश चौधरी को उनकी इस उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री सहित अनेक उच्च अधिकारियों ने फोन पर शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं। केवल 26 वर्ष की आयु में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले योगेश चौधरी दक्षिण हरियाणा के सबसे कम उम्र के युवा सम्मानित समाजसेवी बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल पटौदी, बल्कि पूरे हरियाणा का गौरव बढ़ाने वाली साबित हुई है।

संभवत यह पहला अवसर था जब पटौदी की धरती पर इतना विशाल काफिला और तिरंगा रोड शो देखने को मिला। सैकड़ों बाइक और  वाहनो में तिरंगे लहराते हुए युवा पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “योगेश तुम पर गर्व है” के नारे लगाते रहे। लोग अपने घरों की छतों से फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे, वहीं कई जगहों पर बच्चों और बुजुर्गों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार प्राप्त करने के बाद योगेश चौधरी अपनी सामाजिक संस्था और अन्य लोगों के बीच स्वागत और बधाई के कार्यक्रम में व्यस्त रहे इसके बाद संडे को योगेश चौधरी के स्वागत के लिए गुरुग्राम, बाबड़ा-बकिपुर, जमालपुर और पटौदी बाजार में जगह-जगह भारी संख्या में लोग और युवा जोश और उत्साह से लबरेज दिखाई दिए। सैकड़ों गाड़ियों और बाइकों की तिरंगा रैली ने पूरे इलाके में देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया। युवाओं और ग्रामवासियों ने फूल बरसाकर और पटाखे फोड़कर उनका स्वागत किया।

पैतृक गांव मिलकपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने स्मृति चिन्ह, पगड़ी और फूल मालाओं से योगेश चौधरी का सम्मान किया। पूरा गांव भारत माता की जय और “योगेश तुम पर गर्व है” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में हरियाणा की खेल, राजनीतिक और सामाजिक जगत की नामचीन हस्तियाँ मौजूद रही जिला परिषद चेयरमैन पिता व पूर्व चेयरमैन एवं जिला पार्षद दीपचंद, नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण ठाकुरिया, पार्षद अनिल बोहरा, कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा, बार एसोसिएशन पटौदी के सदस्य, यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के सदस्य और गौ सेवा टीम मानेसर, भिवाड़ी, रोहतक सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। सभी ने उन्हें फूलों की मालाओं और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed