राम कथा का सफल आयोजन।

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
ढकोली: 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक फिओ होम्स 2 समिति ढकोली किशनपुरा में राम कथा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। राम कथा अयोध्या धाम से पधारे सरल सुशील और प्रख्यात कथावाचक स्वामी सच्चिदानंद द्वारा सुनाई गई। सोसायटी में पहली बार राम कथा का आयोजन हुआ। व्यास गद्दी पर विराजमान कथा वाचक द्वारा रामचरितमानस और रामायण के माध्यम से भगवान श्री राम के जीवन आदर्शो पर प्रकाश डालने के साथ-साथ भक्तों को भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के माध्यम से धर्म सत्य और नैतिकता के सिद्धांतों को विस्तार से समझाया गया।

कथावाचक ने बताया कि भगवान राम का जीवन मर्यादा कर्त्तव्यपरायणता और समर्पण का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है ।11:00 बजे से 12:00 तक विशाल हवन यज्ञ हुआ एवं दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम एवं भंडारा संपन्न हुआ
तत्पश्चात बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आयोजक मंडल द्वारा कथावाचक पंडित सच्चिदानंद शास्त्री जी का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद किया गया और उन्हें विदाई दी गई ।आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं अतिथियों और स्वयंसेवकों का इस कथा की आवेदन के भरपूर सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया ।
साथ में आशा व्यक्त की कि यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक वातावरण को प्रकट करने तथा श्री राम के आदर्शों और शिक्षाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में सफल रहेगा।