दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़
साउथ रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी व स्कूल के चेयरमैन डॉ० एम रवि किरण व महेंद्रगढ़ ज़िले के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन नारनौल में पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात एडीजीपी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उनके साथ पुलिस विभाग का स्टाफ़ व डीएवी स्कूल के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत बत्रा, मैनेजर विवेक मित्तल, स्कूल प्रधानाचार्या मंजु मल्होत्रा भी शामिल थे। निरीक्षण के समय उन्होंने स्कूल की काफ़ी प्रशंशा की। इसके पश्चात् स्कूल के नए सत्र के बजट के लिए एडीजीपी डॉ० एम० रवि किरण ने डीएवी की लोकल मैनेजिंग कमेटी (LMC) की मीटिंग की अध्यक्षता की।उन्होंने कहा कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए हर तरह से सुरक्षित और श्रेष्ठ है। मीटिंग के पश्चात् स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु मल्होत्रा ने एडीजीपी डॉ० एम० रवि किरण और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का स्कूल में पधारने पर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।