फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पटौदी । वजीरपूर- पटोदी रोड से जा रहे तीन दोस्तों का गांव बावडा बाकीपुर के पास एक कैंटर से अक्सिडेंट हो गया। गंभीर चोट लगने से जितेन्द्र और आशू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक हस्पताल मे उपचाराधीन है। पुलिस को दी शिकायत मे सुरेन्द्र गांव अम्बोली जिला झज्जर थाना साल्हावास ने बताया कि मैं खेती बाडी गांव में करता हुं और मेरे दो बच्चे एक लडका व एक लडकी है मेरा लडका आशू पिछले दो महीने से ताजनगर में काम करने के लिए गया हुआ था जो मेहनत मजदूरी का काम करता था। आज सुबह 9 बजे मुझे फोन आया कि मेरे बेटे आशू व उसके दोस्त जितेन्द्र बम्बूलीया जिला झज्जर व मोहन निवासी बम्बूलिया जिला झज्जर का अलसुबह सुबह एक्सीडैन्ट हो गया। तीनों बाईक बूलट से वजीरपूर पटोदी रोड से जा रहे थे जो रास्ते में गांव बावडा बाकीपुर के पास उनका एक कैंटर से अक्सिडेंट हो गया जिसमें जितेन्द्र और आशू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और मोहन अस्पताल में दाखिल है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को दे दिया है और केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।