vidrohi की चौधरी बंसीलाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंली ।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

 दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी बंसीलाल की पुण्यतिथि पर अपने कार्यालय में श्रद्धाजंली अर्पित की। कपिल यादव, अमन यादव, वर्षा यादव, यश, अजय कुमार ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। विद्रोही ने कहा कि चौ0 बंसीलाल जी से किसी के लाख मतभेद हो सकते है, लेकिन यह निर्विवाद रूप से सभी मानते है कि हरियाणा में चहुंमुखी विकास की नींव चौ0 बंसीलाल ने ही रखी थी। आज हरियाणा देश का विकसित राज्य में रूप खड़ा है, उसका सारा श्रेय श्रीमती इंदिरा गांधी व चौ0 बंसीलाल को ही जाता है। चौ0 बंसीलाल ने मुख्यमंत्री के रूप में उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को विश्वास में लेकर हरियाणा का जो विकास किया, वह अभूतपूर्व था। 

विद्रोही ने कहा कि जब देश में हर गांव में बिजली, सडक़, पानी पहुंचाना मात्र एक सपना था, तब चौ0 बंसीलाल ने प्रदेश के हर गांव में बिजली, पानी, सडक़ पहुंचाई थी। वहीं अधिकांश गांवों में स्कूलों का जाल भी बिछा दिया था। हरियाणा में सिंचाई के लिए बिछा नहरों का जाल भी बंसीलाल की ही देन है। हर विकास कार्य समय व सही तरीके से करवाने का कारनाम भी बंसीलाल के ही नाम है। विद्रोही ने कहा कि आज जहां अफसरशाही बेलगाम है, वहीं बंसीलाल दौर में अफसरशाही उनके नाम से ही कांपती थी। चौ0 बंसीलाल जहां बात के धनी थे, वहीं सही मायनों में विकास पुरूष भी थे। हरियाणा के ऐसे महान सपूत की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।

वेदप्रकाश विद्रोही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *