राजस्थान मे एक बार फिर बरसात और ओलावृष्टि का अलर्ट:40 की स्पीड से चलेगी हवा; बिजली गिरने की भी आशंका

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

जयपुर

राजस्थान में एक बार फिर किसानों की मुसीबत बढ़ने वाली है। राज्य में 29 मार्च से बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बुधवार से नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इस नए सिस्टम का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने फसल काटकर रखी है या कटी हुई फसल खुले में रखी है। उनके लिए आज और कल दो दिन का समय है। इससे वे अपनी फसलों को इस बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

इस सिस्टम के असर से 29 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर और जोधपुर के हिस्सों में बारिश, आंधी चलने और बिजली चमकने की भी आशंका है। 30 मार्च को इस सिस्टम का असर गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा कोटा संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में भी कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।

300 फीसदी ज्यादा बरसात

राजस्थान में इस बार मार्च में खूब बारिश हुई है। मार्च के महीने में 4.5MM औसत बरसात होती है, लेकिन इस बार 15.4MM हो गई, जो सामान्य से 300 फीसदी ज्यादा है। बेमौसम बारिश के कारण इस बार किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश-ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के कारण राज्य में आने वाले समय में गेहूं, सरसों, चना, तारामीरा का उत्पादन कम होगा

सीकर में गिरा तापमान

सीकर के तापमान में सोमवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 30 मार्च को बारिश होने की संभावना है। वही सुबह से जिलेभर में मौसम साफ है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

चित्तौड़गढ़ में 30 मार्च को अलर्ट

चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले दिनों से मौसम कई बार बदला। अब धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से 30 मार्च को अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने हवा के साथ औसत बारिश होने की संभावना जताई है।

Similar Posts

जनता हमारे लिए सब कुछ, सीएम यानी कॉमन मैन और पीएम यानी प्राइमरी मेंबर ऑफ द सोसायटी का ध्यान रखना अधिकारियों की जिम्मेवारी – मुख्यमंत्री।मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों के साथ की अहम बैठक।अधिकारियों को दिए निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।जिला स्तर पर अपनाए माइक्रो मैनेजमेंट प्रणाली- मनोहर लाल।बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी 15 अप्रैल तक की जाए, मई माह तक किसानों को दिया जाए पूरा मुआवजा – मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *