दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला/27 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व मे मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अदित्या शोंकर पुत्र काले शोंकर वासी टिपरा कालका तथा विवेक पुत्र राहूल वासी गाँव टिपरा कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.03.2023 को पीडित सोमनाथ वासी टिपरा कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.03.2023 की रात को वह अपनी मोटरसाईकिल बाला जी मन्दिर के पास खडी की थी जो सुबह वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको आसपास तलाश किया गया जो अब तक नही मिली जिस बारे थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस नें कल दिनांक 26.03.2023 को मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।