दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला/27 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजीपी ट्रैफिक करनाल श्री एच.एस दून के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में मिशन जीरो डेथ के तहत एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया जायेगा तो लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हो और सडक दुर्घटना में मौते की प्रतिशता जीरो हो । इस अभियान के तहत इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन जीरो डेथ को कामयाब करनें हेतु आमजन के सहयोगी की आवश्यकता है इसलिए आमजन से अपील करते हुए इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि मिशन जीरो डेथ के तहत ट्रैफिक नियमों की पालना के साथ –साथ सडक दुर्घटना बारे सबंधित विभाग एम्बुलैंस को सूचित करना भी उतना ही जरुरी है जितना की ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक दुर्घटना से बचनें । क्योकि कुछ व्यक्तियों की तो सडक दुर्घटना में मौका पर मौत इसलिए हो जाती है जिनको समय पर इलाज व प्राथमिक चिकित्सा नही मिल पाती । जिनकी सडक दुर्घटना में तुरन्त मृत्यु हो जाती है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कही पर भी रोड, सडक तथा हाईवे पर सडक दुर्घटना होती है । तो बिना हिचके तुरन्त नि:शुल्क आपातकालीन सेवा हेतु (ERV-112) / एम्बुलेंस सेवा – 108 पर कॉल करके सडक दुर्घटना बारे पूरी जानकारी दें । क्योकि ऐसा समय पर आपके द्वारा करनें से आपकी किसी व्यकित की जिन्दगी को बचा रहे हो । इसके अलावा एम्बुलेंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुँचनें के लिए रास्ता दें व एम्बुलेंस चालक द्वारा किये गये फोन का उतर दें ।
*--इसके एम्बुलेंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचनें के लिए तुरन्त रास्ता दें ।*
*–इसके एम्बुलैंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचनें के लिए रास्ता दें ।*
*–इसके अलावा सडक दुर्घटना में घायल व्यकित के पास भीड इक्टठा न होनें दें । ना ही घायल व्यकित को खानें पीनें के लिए कुछ भी दें ।*
*–इसके अलावा अगर आप प्रशिक्षित नही है और आपके पास आवश्यक उतकरण नही है तो घायल व्यकित को ना छुएं ।*
इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि सडक दुर्घटना के समय आप एक घायल की मदद ही नही बल्कि उसके परिवार की मदद भी कर रहे हो । इसके अलावा बताया कि सड़क दुघर्टना से बचने का सबसे आसान तरीका या उपाय है कि, यातायात के नियमों का पालन करें और अपना वाहन कम गति में चलाएं । वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं । गलत तरीके से ओवरटेक न करें । अपनी गाड़ी की समय समय पर सर्विस कराकर उसे सही हालत में रखें । नशे की हालत में वाहन न चलाएं । अपनी गाड़ी का बीमा करा कर ही रोड़ पर गाड़ी चलाएं ।