सरपंचों का अपमान कर रही है खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा
जेजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया, अब दोनों हाथों से पैसे बटोर रहे पिता-पुत्र : अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब में बिजली फ्री की, शिक्षा सुविधाओं में सुधार किया : अनुराग ढांडा
मनीष सिसोदिया को 20 लाख बच्चों का भविष्य बनाने के लिए जेल में डाला : अनुराग ढांडा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
असंध, 15 मार्च
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा बुधवार को असंध के गांव बालू और जानी गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने जनसभाएं की। उन्होंने बीजेपी जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और अब सरपंचों का अपमान करने का काम किया है। गांव के चुने हुए प्रतिनिधियों पर अपने घर में बुला कर लाठियां बरसाने का काम किया है। जेजेपी पार्टी पर बोलते हुए कहा कि जेजेपी ने जो हरियाणा की जनता के साथ धोखा किया है, इस बार जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के संस्थापक पिता-पुत्र दोनों हाथों से पैसा बटोरने में लगे हैं। हरियाणा देश में पहला राज्य जहां दिन में वैध शराब और रात को अवैध शराब की बिक्री होती है।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को लूटने का काम किया है। जबकि आम आदमी पार्टी जनता को सुविधाएं देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की नीतियों को हरियाणा में लागू करेगी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल हरियाणा में भी लागू करेंगे। इस बार हरियाणा की जनता भी बदलाव करेगी।
उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी का वक्त आ चुका है। आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने मनीष सिसोदिया को जेल में डालने का काम किया है। उनको दिल्ली के 20 लाख बच्चों का भविष्य बनाने की सजा मिली है। एक मनीष सिसोदिया को जेल में डालने से आम आदमी पार्टी का इंकलाब नहीं रुकेगा। आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह की विचार धारा पर चलता है। न जेलों से डरते, न लाठियों से डरते हैं।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसी जेल से नहीं डरते।आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है। 2024 में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हराने का काम करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
इस मौके पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, रामपाल वजीदा, शेर प्रताप शेरी, बलविंदर चीमा, लाडी संधू और रेखा गुज्जर मुख्य रूप से मौजूद रहे।