फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
गुरुग्राम । दिनांक 22. फरवरी को समय करीब 11.00 बजे रात में सैक्टर-48, सोहना रोङ पर स्थित पार्श्वनाथ ग्रीन विला के सामने सर्विस रोङ पर अज्ञात बदमाशों द्वारा विजय बत्रा उर्फ तान्त्रिक नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया था।
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा वारदात को अन्जाम दिलाने वाले गैन्गस्टर कौशल, हत्या करने वाले व रैकी करने वाले आरोपियों सहित कुल 17 आरोपियों को इस अभियोग में गिरफ्तार करके जेल दिया था। जिनके कब्जा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व वाहन इत्यादि भी बरामद किए गए थे।
निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने इस हत्याकांड में गोली चलाने वाले आरोपी सतीश उर्फ पव्वा (पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है) के बाउंसर व वारदात के समय आरोपी सतीश के साथ उपस्थित *आरोपी महेश उर्फ सोनू, उम्र 30 वर्ष को कल दिनांक 26.03.2023 को काबू* करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। *आरोपी की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 05 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ है।* इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।