दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला/27 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिपु पुत्र बीर बहादुर राजपुत वासी गांव टिपरा थाना कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव टिपरा कालका की तरफ मौजूद थी तभी सब्जी कालका की तरफ से एक व्यकित हाथ में प्लास्टिक का थैला लेकर आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया औऱ व्यकित से पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपनी पुछताछ में अपना नाम पता रिपु पुत्र बीर बहादूर वासी गांव टिपरा कालका बतलाया जिस व्यकित पर शक की बुनाह पर व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया । पुलिस नें व्यकित के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।