ह्यूमन राइट्स मीडिया ट्रस्ट के जागरूकता अभियान की वज़ह से चिटफंड कम्पनी LPNT की ठगी की मीटिंग और सेमिनार पूर्णतः बंद – जेम्स रॉयल।

0 minutes, 7 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

जेम्स रॉयल की रिपोर्ट
सर्वसाधारण को सूचित करते हुए हमें खुशी हो रही है कि ह्यूमन राइट्स मीडिया ट्रस्ट, पिंजौर के फाउंडर जेम्स रॉयल के जागरूकता अभियान की दिनांक 22-02-23 से लगातार खबरों की वज़ह से लन्दन की चिटफंड कम्पनी LPNT की नये लोगों के ठगने के लिए हो रही मीटिंग और सेमिनार पूर्णतः बंद हो गये है | चिटफण्ड कम्पनी के लगभग 10,000/- करोड़ रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के बाद नये लोगों को अपने गुर्गो से बेखौफ पुरे देश में THE SOIL VERSE के नाम से दुबारा और लोगों को ठगने के लिए सरे आम चिटफंड कम्पनी की मीटिंग और सेमीनार हो रहे थे | अब मामला ज्यादा हाईलाइट होने की वज़ह से सारे देश की पुलिस से सांठगांठ नहीं हो सकती थी इसलिए मीटिंग और सेमीनार अब पूर्णतः बंद हो गये है | क्योंकि लन्दन की LPNT चिटफण्ड कम्पनी को लन्दन सरकार द्वारा गड़बड़ी के चलते दिनांक 30-11- 2021 को बंद किया जा चुका है और यह LPNT चिटफंड कंपनी भारत में कहीं पर भी रजिस्टर्ड नहीं है | यह केवल मात्र एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से मनिलाउंड्रीग और ठगी कर रही है | जिसके सम्बन्ध मे चंडीगढ़ पुलिस मे मुकदमा दर्ज है | इस चिटफण्ड कम्पनी के मास्टर माइंड सतीश मौस्ट्रा और हैप्पी सेख चंडीगढ़ पुलिस मे वांछित है और इनके गुर्गो की भूमिका और इनके खातों की पुलिस और अन्य एजेंसी नें जाँच तेज कर दी है | और हमारे ह्यूमन राइट्स मीडिया ट्रस्ट के जागरूकता अभियान की वजह से एजेंसियों द्वारा हमसे भी जाँच में सहयोग माँगा जा रहा है |
हमारे इस जागरूकता अभियान से लाखों लोग इनकी ठगी का शिकार होने से बच गये है और जो लोग LPNT चिटफंड कम्पनी के झांसे में आकर अपने पैसे फ़साकर बर्बाद हो चुके है वह अपने पैसे वापिस मांग रहे है | सूत्रों के अनुसार ये लोग देश छोड़कर देश का पैसा लेकर भागने वाले है और इनमे से कुछ बड़े ठग देश छोड़कर भाग भी चुके है | अगर LPNT चिटफंड कम्पनी के लोग पैसे वापिस देने में टालमटोल करते है तो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवायें | हमने सामाजिक संगठन / सोशल एक्टिविस्टों से अपील की थी कि आप सामाजिक नागरिक होने के नाते देशहित और समाज हित में LPNT चिटफण्ड के मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के लिए हो रही मीटिंग और सेमिनार करवाने वाले आयोजकों और सेमिनार मे शामिल होने वाले लोगों तथा सेमिनार स्थल के खिलाफ सेमीनार स्थल के नजदीकी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाए | या फिर चिटफंड कम्पनी LPNT के फर्जीवाड़े मीटिंग और सेमिनार के बारे में चंडीगढ़ पुलिस को सुचना देने का कष्ट करे या राइट्स मीडिया ट्रस्ट,पिंजौर को सूचित करें हम इनके खिलाफ अपने ह्यूमन राइट्स मीडिया ट्रस्ट, पिंजौर के माध्यम से देशहित और समाज हित में मुकदमा दर्ज करवाएंगे |
इस सम्बन्ध में पूरे देश के सोशल एक्टिविस्ट और सामाजिक संगठनों ने हमें भरपूर सहयोग दिया और इस ठगी के बारे में अहम जानकारियां दी है | हमारी जांच पूर्ण होने पर सारी जानकारी सतर्कता एजेंसियों को सौंप दी जाएगी |

नोट :- किसी भी चिटफंड कंपनी के बहकावे या लालच में ना आयें | खुद के और अन्य लोगों के पैसे न फसायें जैसे ही किसी चिटफंड कंपनी का सेमिनार या मीटिंग देखे तुरंत लोकल पुलिस को सूचना दें क्योंकि कोई भी कम्पनी आर बी आई की गाइडलाइन से ज्यादा ब्याज नहीं दे सकती |
धन्यवाद

जेम्स रॉयल
(9216447007)
NEWS WAY / HUMAN RIGHTS MEDIA TRUST
रॉयल मीडिया हॉउस,न्यूज़ चैनल बिल्डिंग, बिटना रोड पिंजौर, जिला पंचकूला, हरियाणा,ट्राई सिटी-चंडीगढ़, इंडिया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *