दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला( नंद सिंगला) सिद्ध सर्व सांझा लंगर मिशन पंचकूला द्वारा सेक्टर 14 की मार्केट में
लंगर लगाया गया । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर का आनंद लिया । सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला व हिम एकता वेलफेयर महासंघ के ट्राईसिटी प्रमुख अध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस मौके पर हलवा , पकौड़े वाली कढ़ी, बासमती चावल का लंगर लगाया गया । सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन के प्रमुख सलाहकार विनोद जिंदल ने बताया कि सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन कई सालों से लगातार प्रत्येक माह के ज्येष्ठ रविवार को लंगर का आयोजन करता आ रहा है। इसके अलावा आजकल सिद्ध बाबा पौणाहारी जी के चाले (मेले) हिमाचल प्रदेश के दियोटसिद्ध में चल रहें हैं इसी को लेकर इस माह से प्रत्येक रविवार को कढ़ी चावल का सर्व सांझा लंगर सेक्टर 14 के शोरूम मार्किट में लगातार लगाया जाएगा।
हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंचकूला जिला प्रधान नरेश कुमार शर्मा व महासचिव सुशील पंडित ने बताया कि आज के लंगर में पंचकूला सेक्टर 23 के हरियाणा पुलिस थाना प्रभारी ललित कुमार ने लंगर में सेवा की । और लंगर वितरित किया।
महासंघ के महासचिव सुशील पंडित ने बताया कि इस मौके पर सुरेन्द्र लाडी, चेतन शर्मा, रवि रामा, विनोद शर्मा, अमरीश, उमेश शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मान सिंह, पवन महाजन, राजिंदर सिंह तथा सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला ने लंगर में सेवा की।