दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
करनाल :– हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अमिताभ सिंह ढिल्लों आईपीएस के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए मोटर साइकिल सवार दो युवको को एक किलो सो ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस विषय पर जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों यूनिट करनाल के इंचार्ज निरीक्षक फतेह सिंह ने बताया कि हरियाणा एनसीबी हेड क्वार्टर डीएसपी वीरेंद्र सिंह सैनी के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आज करनाल यूनिट की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक उदम सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान जीटी रोड गांव गड़ी मुलतान मोड़ पर मौजूद थी। तभी मुखबर खास से सूचना दी की गांव आदियांना के 2 युवक जो चरस बेचने का काम करते है । जो आज अपनी मोटर साइकिल प्लेटिना पर कोहनड पुल के नीचे कुछ देर बाद काफी मात्रा में चरस सहित काबू किया जा सकता है । सुचना के आधार पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल के सहायक उप निरीक्षक उद्यम सिंह ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ कोहनड पुल के नीचे पहुंचे तो दो नौजवान यूवक बजाज मोटर साइकिल के पास खड़े दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देख मोटर साइकिल स्टार्ट करने लगे । तभी पुलिस टीम ने उनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सागर उर्फ सोनू पुत्र सत्यनारायण व कुलदीप पुत्र समसेर वासी गांव अदियाना जिला पानीपत बतलाया । तभी मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर जब उनकी तलाशी ली तो सोनू के हाथ में पकड़े लिफाफे में सुल्फा/चरस बरामद हुई । जिसका कंप्यूटर कांटे पर वजन करने पर कुल वजन 1 किलो 100 ग्राम हुआ । पूछताछ पर उन्होंने बतलाए कि यह चरस वह यूपी में कैराना से खरीद कर लेकर आए हैं । एनसीबी युनिट करनाल प्रभारी फतेह सिंह ने बताया की आरोपी का घरौंडा थाना करनाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी व सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एनसीबी यूनिट करनाल इंचार्ज इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी उसे काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न0 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें , ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।
