गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकुला में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

स्थानीय गवर्मेंट पॉलीटेक्निक,पंचकुला में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक माडल प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धघाटन मुख्य अतिथि आईईसी यूनिवर्सिटी के डीन श्री नवीन शर्मा एवम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, नानकपुर के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

उन्होंने स्कूली बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि बीच-बीच में बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से उसका बौद्धिक, मानसिक के साथ व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए बच्चों को भी चाहिए कि इस तरह का कहीं भी कार्यक्रम आयोजित होता है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। वहीं निर्णायक मंडल को प्रस्तुत प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतियोगियों के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गवर्मेंट पॉलिटेक्निक, नानकपूर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के छात्रों को प्रथम, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकुला के मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी के छात्रों को द्वितीय जबकि आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप के छात्रों को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि अन्य प्रतिभागियों का भी प्रस्तुत माडल सराहनीय रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री दलजीत सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता का संस्कार देते हुए प्रतियोगिता के इस दौर में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में नहीं पिछड़े। इसके लिए बीच बीच में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस मौके पर आर्किटेक्चर विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट श्रीमती ईशा मेहता, मैकेनिकल विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट श्री सुभाष चंदर, कंप्यूटर विभाग से श्रीमती अमीता रघुवशी व इत्यादि स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *