राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में सात दिवसीय एन. एस. एस. शिविर के स्वयं सेवकों ने प्रार्थना एवं योगाभ्यास किया ।भारतीय प्राचीन शिक्षा प्रणाली संस्कृति एंव धार्मिक वस्तुओं नैतिक मूल्यों के महत्व से स्वयं सेवकों को अवगत करवाया

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

रायपुररानी        नन्द सिंगला

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में सात दिवसीय एन. एस. एस. शिविर के आयोजन का 26/3/23 तीसरा दिन है। एन. एस. एस. के स्वयं सेवकों ने प्रथम सत्र में एन. एस. एस. प्रार्थना एवं योगाभ्यास किया । द्वितीय सत्र में डॉ. विनोद शर्मा हिंदी प्राध्यापक ने एक सार गर्भीत व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत भारतीय प्रधीन शिक्षा प्रणाली संस्कृति एंव धार्मिक वस्तुओं नैतिक मूल्यों के महत्व से स्वयं सेवकों को अवगत करवाया और पाश्चात्य संस्ख्पति के प्रभाव से समाज में होने वाले संक्रमण से स्वयं सेवकों को बचने के उपाय शर्मा ने एन. एस. एस. की शुरुआत और इसके महत्व को बताए । डॉ. विनोद 1. बताते हुए इसे साहित्य से जोड़ने का प्रयास किया। तीसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने स्वच्छता में अपना योगदान देते हुए श्रमदान किया इसी के साथ-साथ स्वयं सेवकों द्ववारा खेल प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन और दौड़ प्रतियोगिता करवाई तथा खेल के सभी नियमों से स्वयं सेवकों को परिचित करवाया गया। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा एन. एम.एस. प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती रितु, डॉ मनदीप चहल एवं डॉ रोहित भुल्लर के सहयोग से तैयार की गई। स्वयं सेवकों के लिए शिविर का तीसरा दिन प्रेणादायक रहा।

Similar Posts

लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया।उत्तराखण्ड में रोपवे निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा पोमा ग्रुप।इनवेस्टर्स समिट में बड़ी कामयाबी।उत्तराखण्ड में इको फ्रैंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री धामी।इनवेस्टर्स समिट में बड़ी कामयाबी।उत्तराखण्ड में इको फ्रैंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री धामी

हरियाणा में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान – गृह मंत्री अनिल विज।लेन ड्राइविंग के 2757, रांग साइड ड्राइविंग के 2201 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 67 चालान, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 1119 चालान किए – विज।सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए – विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *