– दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@dakshdarpan24-ingmail-com
बेरी, 26 मार्च। क्षेत्र के गांव पलड़ा की बिचली चौपाल में सहकारी बैंक आपके द्वार के 47वें कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय निवासिंयों को दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें बैंक व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जुड़नें के लिए जागरुक किया। नीलम अहलावत का बैंक की चेयरपर्सन बनने के बाद गांव में पहली बार पहुंचने पर ग्रामवासियों नें पुष्प मालाओं व पगड़ीे पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नीलम अहलावत नें कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारिता से जुड़कर ही किसानों का उत्थान सम्भव है क्योंकि सहकारिता का मतलब ही एक सब के लिए और सब एक के लिए है और यह सर्वविदित है कि किसान किसी एक के लिए अनाज नहीं उगाता किसान के द्वारा उगाए गए अनाज से सब का भरण-पोषण होता है। उन्होनें किसानों से आह्वाहन किया कि जिन किसानों की फसल बेमौसमी बरसात से खराब हुई है वे सभी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसानों के उत्थान में सहकारी बैंक अहम भुमिका निभा रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए कृत संकल्प है। सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रहीं है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत बन सके। उन्होंनें कहा कि सरकार ने किसानों को फायदा देने के लिए मृदा स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनवाए हैं। मिट्टी की जांच के लिए प्रदेश में लैब स्थापित की जा रहीं हैं ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच करवा सके ताकि किसानों का पता चल सकेगे कि उसके खेत में कितने मिनरल पानी और खाद की जरुरत है। किसान उसी के मुताबिक अपनी फसल की पैदावार ले सकेंगें। उन्होंनें कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर जनहितकारी योजनाओं को लागू कर रही है। आमजन को हर सम्भव सुविधा मिलें इसके लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। समाज का कोई भी व्यक्ति आर्थिक आधार पर पिछड़ा न हो ऐसे में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से जरुरतमंद लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार मे सहभागी बनाया जा रहा है। बतौर प्रथम महिला चेयरपर्सन नीलम अहलावत जिलेभर के प्रत्येक वर्ग के मध्य पहुंचकर सहकारिता के प्रचार के साथ-साथ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 से जुड़ने के लाभ बता रहीं है। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी रही है। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है।
इस अवसर पर सरपंच भारती देवी, रामनिवाश प्रधान, तेजा मांगावास, सोनू, अभिषेक, रणबीर, प्रवीण, नसीब, दीपक, राजेन्द्र, हरिकिशन, हरपाल, सुभाष, परमेश्वर, उदयभान, ओमप्रकाश, प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, रामअवतार, सरिता शर्मा, सोनिया, रोशनी, संजू, भरतो, सुमन, सरला, सुनिता, सरोज, सुमन, अमिता, लक्ष्मी एवं सुमित्रा देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।