पंजाब में बड़ी चर्चा बटोर रही है मंत्री बैंस और आईपीएस ज्योति यादव की शादी। डॉ ज्योति यादव आईपीएस के साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लिए फेरे।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चण्डीगढ़

विवाह के बंधन में बंधे पितृ हरजोत सिंह और आईपीएस ज्योति यादव।

पंजाब के आनंदपुर से आम आदमी पार्टी विधायक और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शादी के बंधन में बंध गए। डॉ ज्योति पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और आजकल मानसा में एसपी मुख्यालय के रूप में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले इस दंपत्ति की परस्पर मुलाकात अन्ना आंदोलन के दौरान हुई थी तब तक मैं श्री बैस विधायक थे न ज्योति यादव आईपीएस बनी थी । ज्योति यादव का परिवार गुड़गांव में रहता है। इस तरह से जहां पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी दुल्हनिया को हरियाणा से पसंद करके ले गए उसी तरह बहस भी गुड़गांव की ज्योति को दिल दे बैठे। हरजोत सिंह पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें 2017 में साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था परंतु कामयाब नहीं हो पाए थे।। 2022 में हल्का बदलकर लड़े और सफल हुए।

नंगल गुरुद्वारे में हुआ आनंद कारज।

पंजाब में कई विधायकों ने विधायक बनने के बाद शादी की है उनमें हरजोत सिंह भी शामिल हो गए हैं।
नंगल के गुरुदारे में उनके आनंद कारज हुए। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हो पाए थे ।‌‌ वह नव दंपति को आशीर्वाद देने बाद में पहुंचे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कई मंत्री और पंजाब विधानसभा के स्पीकर शादी के अवसर पर मौजूद थे।
हरजोत सिंह और ज्योति यादव की एकसाथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर देखी गई थी। बाद में इन दोनों के बीच में सगाई की खबर सामने आई। यह शादी आजकल पंजाब में काफी चर्चा बटोर रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे और दिया नव दंपति को आशीर्वाद।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *