दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़ 26 मार्च (संदीप सैनी) आज हयात सेंट्रिक सेक्टर 17 चंडीगढ़ को विमन इण्डियन चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चंडीगढ़ काउंसिल ने एनुअल कॉन्वलेव 3.2 का आयोजन किया गया ।स्टेम एजुकेशन काउंसिल की प्रेसिडेंट प्रियंका पुनिया तथा वाईस प्रेसिडेंट अंबिका दाँगी को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । श्रीमती प्रियंका पुनिया को आइकोनिक लीडरशिप अवार्ड से नवाज़ा गया । स्टेम एजुकेशन काउंसिल लड़कियों की मुफ़्त टेक्निकल शिक्षा पर काम करती है ।उन्होंने इस अवसर पर माँ जानकी पर कविता प्रस्तुत की । श्रीमती पुनिया ने अपने ग्रुप के साथ भांगड़ा तथा गिद्धा से भी समाँ बांधा ।इसमें बाजरे का सिट्टा नाम से मिलट फ़ूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महिलाओं पर कविता प्रतियोगिता भी करवायी गया । इसमें विक्की की फाउंडर तथा नेशनल प्रेसिडेंट हरबीन राय ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम की थीम थी शेड्स ऑफ़ विमन । इसमें सभी काउंसिल की प्रेसिडेंट तथा वाईस प्रेज़िडेंट को सम्मानित किया हुआ । चंडीगढ़ काउंसिल की प्रेसिडेंट दीपिका बाहरी तथा वाईस प्रेसिडेंट ऋचा रंजन ,पैम राजपूत , असिस्टेंट डायरेक्टर हेल्थ डिपार्टमेंट पंजाब डॉ बलजीत कौर , एडवोकेट अन्नु दाँगी उपस्थित रहे ।इसमें विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया ।श्रीमती पुनिया ने कहा की वो समाज में लड़कियों तथा महिला सशक्तिकरण पर आगे भी कार्य करती रहेंगी ।