दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय कार्मिक मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भविष्य में हरियाणा में होने वाली आईएएस अफसरों की कमी को पूरा करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को हरियाणा से केंद्र में हुई वरिष्ठ आईएएस की प्रतिनियुक्तियों व हरियाणा में निकट भविष्य में होने वाली सेवानिवृत्तियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि विभागों की कार्यक्षमता व कार्य दक्षता को गतिमान बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अफसरों की कमी को पूरा करना जरूरी है। जितेंद्र सिंह ने आश्वस्त किया कि हरियाणा में आईएएस की कमी को पूरा करेंगे। मंत्री को बताया गया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी देनी पड़ रही है। हरियाणा में भविष्य में आईएएस अफसरों की और कमी होने वाली है क्योंकि पिछले साल जहां करीब एक दर्जन आईएएस रिटायर हुए थे, वहीं अब 2023 में 10 अफसर और रिटायरमेंट पर है। इनमें राजेश खुल्लर, महावीर सिंह, अरुण कुमार, वजीर सिंह गोयत, विकास यादव, विनय सिंह, जगदीप सिंह, धर्मवीर सिंह, जगदीश शर्मा और ललित कुमार शामिल हैं। राज्य के डीजीपी पीके अग्रवाल भी इसी साल रिटायर होंगे।
हरियाणा के जो आईएएस अफसर डेपुटेशन पर बाहर हैं उनमें
विवेक जोशी, अरुण कुमार, श्रीकांत वाल्गद, अभिलक्ष लिखी, दिप्ती उमाशंकर, सुकृति लिखी, नीरजा शेखर, श्यामल मिश्रा, राकेश गुप्ता, नितिन कुमार यादव, पंकज यादव, सीजी रजनीकांथन, निखिल गजराज, शरणदीप कौर, विनय प्रताप सिंह, विजय कुमार शामिल हैं।
2022 में हरियाणा प्रदेश को डीओपीटी से कोई आईएएस मिला ही नहीं । यह अलग बात है कि हरियाणा को 2021 में 7 आईएएस मिले। 2017 में 4 ,2018 में 4 ,2019 में 8 ,2020 में 5 आईएएस अधिकारी ही मिले।
हरियाणा में यह है प्रमोशन का फार्मूला।
67% आईएएस के पद सीधी भर्ती से भरे जाते हैं। करीब 33% प्रमोशन के आधार पर भरने का प्रावधान है। 2015 में से 66 पोस्ट प्रमोशन की बनती है पर राज्य में आईएस की कमी के बावजूद प्रमोशन की 20 पोस्ट खाली है। योग्य एचसीएस को प्रमोट करने की प्रक्रिया को हर वर्ष अपनाया जा सकता है परंतु सरकार ने पिछले कई वर्षों से कोई प्रमोशन नहीं किया है। एचसीएस अफसर को आईएएस प्रमोट किया जा सकता है जब उसकी 8 वर्ष की सर्विस पूरी हो और उसमें 5 साल की एसीआर कम से कम गुड जरूर हो।हरियाणा में ऐसे एचसीएस अफसर 90 से अधिक बताए गए हैं जो उपरोक्त योग्यता पूरी करते हैं।
राजेश खुल्लर आईएएस अगस्त 2023 में सेवानिवृत्त होंगे।
पीके अग्रवाल आईपीएस डीजीपी हरियाणा अगस्त 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।