दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 26 मार्च,

“इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है, जिसमें नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, इस पावन अवसर पर सात्विक भोजन करने और वितरित करने का प्रावधान है,” श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के संचालक श्री अमिताभ रूंगटा ने आज यहां यह बात कही।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन ने पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 2 में नवरात्रि के मौके पर 52वें भंडारे का आयोजन किया। भंडारे के सात्विक भोजन का वितरण एक वैन के जरिए किया गया।
श्री रूंगटा ने आगे कहा, “नवरात्रि पर घर के सदस्य अगर नौ दिनों तक व्रत न रखें तो भी नौ दिनों तक भोजन में छौंक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। नवरात्रि पर शाकाहार ही करना चाहिए, लेकिन प्याज और लहसुन का प्रयोग वर्जित है। नवरात्रि का पर्व साल में चार बार आता है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और एक शारदीय और एक चैत्र नवरात्रि होते हैं। गृहस्थ लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि मनाते हैं।”
भंडारे के वितरण में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, संदीप दीवान , निधि आदि ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया।