Daksh darpan news
चंडीगढ़, 25 मार्च – हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अन्तर्गत हरियाणा के मजदूरों का मानदेय 331 रुपए प्रतिदिन से 26 रुपए बढ़ाकर 357 रुपए कर दिया गया है। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज यहाँ ग्रामीण भाइयों को बधाई दी और सरकार का आभार व्यक्त किया। पिछले काफी समय से ग्रामीण मजदूर अपने मेहनताने में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है।