डिप्टी सीएम ने दिए अधिकारी को चार्जशीट करने के निर्देश 
-भवन सामग्री की गुणवत्ता को लेकर  ठेकेदार के खिलाफ भी होगी कार्यवाही
– दुष्यंत चौटाला ने परिवेदना समिति की बैठक में 14 शिकायतों किया निपटान

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 25 मार्च – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज रोहतक जिला के खरक जाटान गांव में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में कम गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग होने पर विभाग के निदेशक को संबंधित अधिकारी को चार्जशीट करने की सिफारिश भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को शिकायतकर्ता द्वारा सैम्पल टैस्ट के लिए जमा करवाई गई फीस भी वापिस लौटाने के निर्देश दिये। 
उपमुख्यमंत्री आज रोहतक में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। बैठक में 21 शिकायत रखी गई, जिनमें से सुनवाई के दौरान 14 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा 4 शिकायतों की जांच के लिए समितियां गठित की गई। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने गांव खरक जाटान के शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र इत्यादि की विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में कम गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने की शिकायत की सुनवाई के दौरान अधिकारियों से सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त की। जांच रिपोर्ट के अनुसार भवन निर्माण में तय मानकों के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने इस रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त डॉ. यशपाल से कहा कि वे शिक्षा विभाग के निदेशक को इस मामले में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध चार्जशीट की सिफारिश भेजें। सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है।

उपमुख्यमंत्री ने रोहतक के सनसिटी निवासीगण की शिकायत की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ. यशपाल को हरियाणा विकास शहरी प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने को कहा तथा समिति को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा विकास शहरी प्राधिकरण को इस मामले में आगामी बैठक तक गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर इत्यादि की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सत्येंद्र व अन्य की शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में कॉलोनी निवासियों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय गीता नगर की पार्षद की शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल के 6 टैंकर भिजवाने तथा रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मामले में उपायुक्त डॉ. यशपाल, नगर निगम आयुक्त तथा रेवेन्यू अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर राजस्व रिकॉर्ड की जांच करने को भी कहा। उन्होंने स्थानीय रेनकपुरा में लोगों को 8 पेयजल के टैंकर उपलब्ध करवाने बारे जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अनुशासन में रहना सुनिश्चित करें।
श्री दुष्यंत चौटाला ने गांव लाखनमाजरा निवासी गुरुदेव व अन्य की गंदे पानी की निकासी की सुनवाई करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक को निर्देश दिये कि वे लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों की समिति गठित करके मौका मुआयना करें तथा गंदे पानी की निकासी के प्रबंध करवाये। उन्होंने गांव गिरावड़ के पूर्व सरपंच राजेश कुमार की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि गांव में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के 30 प्रतिशत कार्य को नाबार्ड के पास भिजवाये ताकि लोगों को शीघ्र पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने रोहतक की राम नगर कॉलोनी के निवासियों की पेयजल की समस्या की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 31 मई तक पेयजल की समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव बनियानी निवासी बलवान सिंह की खेतों में बरसाती व गंदा पानी जमा होने की समस्या के संदर्भ में उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी को जल निकासी के प्रबंध करवाने को कहा।

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में हाल में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के लिए सरकार द्वारा गिरदावरी के आदेश जारी किये गए है। किसानों को उनकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा गिरदावरी रिपोर्ट के बाद प्रदान किया जायेगा
क्रमांक -2023

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *