दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़ , 25 मार्च – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 में परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण कुछेक परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई विषयों की पुन: परीक्षा का संचालन 29 व 31 मार्च, 2023 को जिला मुख्यालयों पर होगा। ज्ञात रहे कि शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से आरम्भ हुई थी। ये परीक्षाएं 28 मार्च, 2023 तक संचालित होंगी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा 29 मार्च को (हिन्दी, ड्राइंग, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, संगीत , अंग्रेजी व गणित) तथा 31 मार्च को साइंस विषय की परीक्षाओं को संचालन करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की रद्द हुए विषयों (रसायन विज्ञान, लोक प्रशासन, आईटी एण्ड आईटीईएस, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, गणित व भूगोल) की पुन: परीक्षा 31 मार्च, 2023 को संचालित होगी। सैकेण्डरी की पुन: परीक्षा में करीब 4518 तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में लगभग 2612 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।
प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थी की कुछ विषयों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। जिन परीक्षा केन्द्रों की रद्द हुए विषयों की पुन: परीक्षा होनी है, ऐसे सभी विद्यालयों मुखियाओं को पत्र के माध्यम से एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को दूरभाष/एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। परीक्षार्थी अधिक जानकारी हेतु अपने सम्बन्धित विद्यालय में समय रहते सम्पर्क करें।