दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी नन्द सिंगला

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में सात दिवसीय NSS शिविर के आयोजन का दूसरा दिन है । Nss के स्वयं सेवकों को प्रथम सत्र में श्रीमति पूजा बी. कॉम. विभाग से स्वयं सेवकों को योगाभ्यास तथा योग के लाभों से अवगत करवाया। और स्वयं सेवकों ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। द्वितीय सत्र में श्रीमान S.P सुखीपा ने अपने 30 साल के शैक्षणिक एवं NSS प्रोग्राम ऑफिसर ने अपने अनुभवों को स्वयं सेवकों के साथ सांझा किया तथा साथ ही साथ SP सुखीजा ने स्वयं सेवको को कम्प्यूटर के महत्व, पर्सनेल्टी डिवेलपमेंट, सोशलवर्क आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाया तथा उनको भविष्य में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया। अध्यापक श्रीमान फूल सिंह ने स्वयं सेवकों के साथ अपने अनुभव सांझा किए तथा Nss से संबंधित जानकारी दी। NSS प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमति रितु ने बताया कि इस तरह के व्याख्यान स्वयं सेवकों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होते हैं। तीसरे सत्र में स्वयं सेवकों की टीमों ने अलग-अलग विषयों पर डिपेट की। डिवेट प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. मनदीप चहल की देख-रेख में हुआ । इसके बाद स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया तथा साथ ही सांस्कृतिक एवं रपेल कूद जैसी गतिविधियां की। NSS स्वयं सेवकों के लिए दूसरा दिन उत्साहवर्धक रहा।
