धर्मपाल वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
जानकार और विशेषज्ञों की राय है कि माता-पिता अभिभावकों को अपने बच्चों के चहुँमुखी विकास तथा खुशहाल जीवन के लिए सोनीपत जिले के खरखोदा कस्बे में स्थित प्रताप स्कूल की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस क्षेत्र का एकमात्र स्कूल जहाँ Language Lab में विदेशी भाषाओं को सिखाया जाता है, Atal Tinkering Lab (ATL) में बच्चे ड्रोन असेंबल करना, रोबोट बनाना, कोडिंग करना, सेंसर तैयार करना, 3D प्रिंटर रिकॉर्डिंग करके वर्क करना आदि सभी तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त करते हैं। यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रताप स्कूल सोनीपत जिले का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जिसमें 12 हरियाणा बटालियन NCC सोनीपत की Senior Division/ Senior Wing उपलब्ध है जिसके परिणामस्वरूप प्रताप स्कूल के NCC Cadets योग्य प्रशिक्षकों की देखरेख में सैनिक स्कूल की तरह NCC का ‘B’ Certificate प्राप्त करते हैं ताकि आसानी से भारतीय सैन्य बलों में अपना भविष्य बना सकते हैं |
आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए Robotics Lab एवं कला-कक्ष प्रताप स्कूल में ही उपलब्ध है। कंप्यूटर, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, जियोग्राफी आदि की सबसे आधुनिक प्रयोगशाला प्रताप स्कूल में ही स्थित हैं। योग्य, कर्मठ, अनुभवी, स्थाई एवं सबसे बड़ा शिक्षक वर्ग प्रताप विद्यालय में आपके बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है। मेधावी बच्चों एवं जुझारू तथा परिश्रमी शिक्षकवृंद के परिणाम स्वरूप प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं। इसी सत्र से डॉक्टर एवं इंजीनियर बनाने हेतु 9वीं, 10वीं, 11वीं , 12वीं तथा 12वीं पास करने उपरांत स्कूल के साथ ही Coaching सुविधा भी उपलब्ध है। कॉमर्स के बच्चों के लिए CA बनाना तथा आर्ट के बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार करने की भी व्यवस्था की गई है। बच्चों को संस्कारित विद्वान एवं बलवान बनाने हेतु नियमित व्यायाम, प्राणायाम एवं योग करवाने का क्रम निरंतर जारी रहता है। परिणामस्वरूप विद्यालय के विद्यार्थी निरंतर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर, जहाँ प्रदेश एवं केंद्र सरकार से लाखों के इनाम प्राप्त करने में सक्षम रहते हैं वहीं पदक प्राप्त कर देश एवं प्रदेश की खेल नीति के तहत अच्छे पदों को प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाते हैं।