–
अशोक कुमार कौशिक दक्ष दर्पण समाचार सेवा
नारनौल। बार-बार हो रही बेमौसमी बरसात एवं ओलावृष्टि ने रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की कमर ही टूट गई है। तबाह हुई फसलों को देखकर किसानों की आंखें आंसूओं से छलछला रही हैं। ऐसे ही पीडि़त किसानों का दुख-दर्द बांटने के लिए शनिवार को जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने विभिन्न गांवों के खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया तथा पीडि़त किसानों को गठबंधन सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मुआवजा के रूप में दिलाने का आश्वासन देकर उनकी ढाढस बंधवाई। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि चिंडालिया, नांगलकाठा, बापड़ोली, जाखनी, डेरोली, सिहमा, रातां कलां, मोहलड़ा, खैरानी एवं गोमला आदि गांवों का दौरा किया तथा खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण कर तबाही का आंकलन किया।
इस दौरान जजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं चेयरपर्सन कमलेश सैनी एवं जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि समूचे इलाके में हुई बेमौसमी बरसात एवं भारी ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। पहले पाला गिरने से जहां किसानों की सरसों की फसल बर्बाद हो गई थी, वहीं अब बेमौसमी बरसात एवं ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज हवाओं से गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। चना एवं अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी खड़ा होने से गेहूं समेत कई फसलें गलने की कगार पर पहुंच गई हैं। खेतों में गेहूं एवं जौ की फसलें पसरी हुई हैं तथा अब उनमें दाना नहीं पक पाएगा। उन्होंने कहा कि यह फसलें ही इलाके के किसानों की आमदनी का प्रमुख सहारा है और यह फसलें बर्बाद होने से किसानों की रीढ़ ही टूट गई है। पूरी साल का खर्च किसान इन्हीं फसलों से निकालते हैं, लेकिन अब वह बर्बाद हो गया है। अब किसानों को अपने खेत खाली करने के लिए मजदूरी के रुपये और खर्च करने पड़ेंगे।
इस दौरे के उपरांत जजपा नेता सीधे कैंप ऑफिस पहुंचे तथा वहां डीसी डा. जेके आभीर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। जिसमें उन्होंने बताया है कि महेंद्रगढ़ जिले के अनेक गांवों में बारिश एवं ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं एवं चना की फसलें शत-प्रतिशत खराब हो चुकी हैं। यहां का किसान खेती पर ही निर्भर है। अब फसल खराब होने से किसान के साथ-साथ खेतीहर मजदूरों के भूखा मकरने की नौबत आ गई है। इसलिए अतिशीघ्र विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाए।
इस मौके पर हलका अध्यक्ष बेदू रातां, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा, नगर पार्षद संदीप भांखर, कार्यालय सचिव वीरेंद्र घाटासेर, वरिष्ठ नेता बजरंग लाल अग्रवाल, विजय छिलरो, रविंद्र बेवल, ईश कुमार, सरदार गुरदीप सिंह, दीपक यादव, कुलदीप यादव, सुनिल श्योराण व शेखर आदि मौजूद थे।
फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेते बीजेपी नेता।
जेजेपी नेताओं ने अप मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।