पंचकूला में कालोनियों के गरीब लोगों को भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए: ओ पी सिहाग

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पंचकूला में कालोनियों के गरीब लोगों को भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए: ओ पी सिहाग
पंचकूला, 15 मार्च: जजपा पंचकूला के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा है कि पंचकूला की राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खड़क मंगोली एवं बीड़ घघर में रहने वाले 45 हजार से भी ज्यादा लोगों को भी अच्छी जिंदगी जीने तथा उनके रिहायशी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मिलने का पूरा अधिकार है। परंतु हाल ही में निर्देशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा एक पत्र जारी करके कहा गया है कि ये कालोनियां सरकारी जमीन पर बसी हुई हैं, इसलिए इन कालोनियों में किसी भी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना या विकास कार्य करवाना गैर कानूनी होगा, जैसे पक्की गली या सड़क व पार्क का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाना, सीवर लाइन उपलब्ध करवाना या पीने के पानी की सप्लाई देना । निर्देशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी
किए गए इस पत्र के बाद नगर निगम पंचकूला अब इन कालोनियों में विकास कार्यों के लिये एक ईंट भी नहीं लगा सकता।
जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि उपरोक्त समस्या बारे वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश निषाद एवं राजीव कालोनी निवासी जजपा नेता जसबीर जस्सी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उनके कार्यालय में उनसे मिला तथा उनको कालोनी वासियों की चिंता से अवगत कराया तथा कहा कि सरकार के इस फैसले से हजारों लोग जो पहले ही नर्क की जिंदगी जी रहे हैं अब उससे से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही इन कालोनियों के आधे से ज्यादा वाशिंदे कई प्रकार की बीमारियो से ग्रस्त हैं । अगर यहां पर पीने का साफ पानी व पक्की गली नहीं उपलब्ध हुई तो और ज्यादा बीमारियों का खतरा बढ़ जायेगा।
जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने उनको आश्वासन दिया कि पंचकूला जजपा उनकी हर समस्या के समाधान के लिये उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जो इस धरती पर पैदा हुआ है उसको अच्छी जिन्दगी जीने का पूरा अधिकार है। सिहाग ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा पता वअह्सास है कि पंचकुला को बसाने में इन कालोनियों में रह रहे गरीबो व मजदूरो का बहुत बड़ा योगदान रहा है तथा अब भी यहां के वाशिंदों की वजह से कोठियों वाले लोग आराम की जिंदगी जी रहे हैं। सिहाग ने कहा कि जजपा पंचकुला का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही आयुक्त नगर निगम पंचकूला व उपायुक्त पंचकूला से मिलकर य़ह मांग रखेगा कि जब तक इन कालोनियों के पुनर्वास का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक इन कालोनियों में पीने के स्वच्छ पानी,पक्की गालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट का उचित प्रबंध ,राजीव व इंदिरा कालोनी के बीच बहने वाले नाले पर जरूरत के हिसाब से पुल का निर्माण अवश्य करवाये । इस अवसर पर जिला जजपा के उपप्रधान सुरिन्दर चड्डा, सह-सचिव हीरामन वर्मा, धनसिंह ,महेन्द्र इंदिराकालोनी,अनिल कुमार खड़क मंगोली आदि उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *