दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पाली राजस्थान
मुख्य मार्ग पर कार और मिनी ट्रक की टक्कर होने से सेना के जवान, उसकी पत्नी और सास की मौत हो गई। तीनों कार में सवार थे। आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे कार पीछे से इसी वाहन में घुस गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 2 बजे खोखरा गांव से निकल रहे फोरलेन हाईवे पर यह हादसा हुआ । कार में सवार प्रभु भाई (33) पुत्र पृथ्वीभाई पटेल (चौधरी) निवासी धानेरी, तहसील दांतीवाड़ा, बनासकांठा, गुजरात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । प्रभु भाई आर्मी में जवान थाऔर बीकानेर में तैनात था। पता चला है कि कार में जवान की पत्नी सुशीला पटेल चौधरी (30) और सास संतोष बैन (55) पत्नी गरबा भाई पटेल निवासी मेरवाड़ा, पालनपुर (गुजरात) भी सवार थीं। जवान की सास को लकवा था। इस कारण अपनी पत्नी के साथ सास को लेकर बुटाटी धाम (नागौर) जा रहे थे। रास्ते में ही हादसा हो गया। घायल सास और पत्नी को सोजत हॉस्पिटल ले जाया गया था।
इलाज के दौरान दोनों ने भी दम तोड़ दिया। गुजरात में परिवार को हादसे की जानकारी दी गई ।