दक्ष दर्पण समाचार सेवा
रायपुर रानी,24 मार्च 2023(संतोष सैनी).
खण्ड के गाँव हंगोली में कृषि विभाग ने किसानों के लिए एक दिवसीय कृषक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है।इस अवसर पर आत्मा स्टाफ अनिल कुमार,सचिन गोयल,बलजीत सिंह मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आयोजक समिति के सदस्य अनिल कुमार ने किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसान अत्यधिक मात्रा में अपनी फसलों में रसायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे है।इससे ज़मीन की ऊर्वरा शक्ति कमजोर एवं वातावरण प्रदूषित हो रही है।उन्होंने बताया कि इसे बचाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। रासायनिक उर्वरकों का कम प्रयोग करने पर जोर दिया। प्राकृतिक खेती की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता जताई। कहा कि किसान देसी गाय के मूत्र एवं गोबर से विभिन्न प्रकार के पोषक पदार्थ बनाकर फसलों में प्रयोग करें, जिससे जमीन में सूक्ष्म जीवाणु एवं जीवांश में वृद्धि होकर भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़ सके। वैज्ञानिक अमित तोमर ने घनजीवामृत, जीवामृत एवं बीजामृत बनाने व उसके उपयोग की जानकारी दी।इस मौके पर सरपंच गीता देवी,पंच अश्वनी शर्मा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।