अशोक कुमार कौशिक
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
नारनौल। मंडी अटेली में किसानों ने फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने और उचित मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को अटेली कनीना रोड पर जाम लगा दिया। किसानों ने बताया कि गत शुक्रवार देर शाम हुई ओलावृष्टि के कारण उनकी फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। ऐसे में सरकार तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाएं तथा जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दे जाम के कारण मुख्य रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
शुक्रवार शाम को मंडी अटेली क्षेत्र के अनेक गांव में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई थी इस ओलावृष्टि के कारण किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई वहीं सरसों सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में किसान बहुत परेशान है तथा अब उनको सरकार से ही आज बची है जिसके चलते शनिवार को किसानों ने अटेली से कनीना जाने वाले राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
जाम लगाने वाले गांव रास्ता मोहल्ला खैरानी और गुमला आदि के किसानों का कहना था कि फरवरी माह में बड़ी जबरदस्त ठंड के कारण उनकी फसलों में पाले से पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है। उसके बाद गत रविवार भी क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। वहीं शुक्रवार शाम को क्षेत्र में बैंकर ओलावृष्टि हुई इस ओलावृष्टि के कारण किसानों की सभी फसलें बेकार हो गई।
किसान हमारी ईश्वर परेशान है इसलिए वे सरकार से मांग करते हैं कि सरकार तुरंत ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरंत उचित मुआवजा दे।
याद रहे कि गत रविवार को भी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी जिसके कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। इस ओलावृष्टि को लेकर के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस अनीता यादव व बहुजन समाज पार्टी के नेता ठाकुर अतरलाल ने सरकार से मांग की है कि बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करके किसानों को तुरंत मुआवजा देखकर उसकी भरपाई की जाए।