आंधी तूफान बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जरूरत है सरकारी सहायता की। विद्रोही

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि मार्च के दूसरे-तीसरे सप्ताह के बीच भारी वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी ने दक्षिणी हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र के ग्रामीणों की गेंहू व सरसों फसल को बर्बाद करके उसको गहरी आर्थिक चोट दी थी। अब चौथा सप्ताह शुरू होते ही शुक्रवार को फिर वर्षा व ओलो ने रही-सही कसर भी पूरी करके अहीरवाल केे किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। विद्रोही ने कहा कि आंधी, वर्षा व ओलो ने अहीरवाल की 75 प्रतिशत रबी फसल गेंहू व सरसों, सब्जी को बर्बाद करके किसानों को आर्थिक रूप से बुरी तरह से झिंजोड दिया है। मार्च माह की बेमौसम बरसात की मार से अहीरवाल का शत-प्रतिशत किसान कम-ज्यादा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अहीरवाल के किसानों को जो गहरीे आर्थिक चोट आंधी, बरसात व ओलो से से पडी है, उस पर तत्काल मरहम लगाने तेजी से प्रभावित किसानों को नष्ट फसलों का मुआवजा देने की जरूरत है। वहीं विद्रोही ने मांग की कि प्रकृति की मार के बाद पूरे दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल में सरसों, गेंहू की सरकारी खरीद मापदंडों में विशेष छूट किसानों को दी जाये क्योंकि यदि सरकार ने वर्तमान में गुणवत्ता के मापदंडों के आधार पर सरसों व गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की तो किसानों को प्रकृति मार के बाद दूसरी आर्थिक चोट एमएसपी पर सरकारी खरीद प्रक्रिया मारेगी जो पहले से ही बर्बाद हो चुके किसान को और आर्थिक बदहाल कर देगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *