राजेश खुल्लर आईएएस बनेंगे मुख्य सचिव !

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर हरियाणा के मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं परंतु इससे पहले उन्हें एफसीआर नियुक्त किया जा सकता है। इस समायोजन में मौजूदा मुख्य सचिव संजीव कौशल आईएएस की समय से पहले सेवानिवृत्ति हो सकती है और उन्हें इसके बदले 6 साल के लिए हरेरा का चेयरमैन लगाया जा सकता है। यद्यपि सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है परंतु
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार श्री खुल्लर को मुख्य सचिव लगाना चाहती है। विश्व बैंक में सेवा से लौटे श्री खुल्लर को पहले एफसीआर के रूप में पोस्टिंग दी जा सकती है। उसके बाद में उन्हें मुख्य सचिव लगाने की योजना बताई गई है। यद्यपि श्री खुल्लर इसी वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन सरकार में उनकी उपयोगिता कितनी है यह पूरा हरियाणा जानता है। यदि ऐसा हुआ तो यह संयोग ही होगा कि श्री खुल्लर पहले संजीव कौशल को रिप्लेस कर हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने थे और अब मुख्य सचिव बने तो भी संजीव कौशल को रिप्लेस कर के बनेंगे। श्री खुल्लर जब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने उससे पहले कुछ दिन के लिए उन्हें मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया था ।बाद में उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। हरियाणा में वीएस कुंडू की सेवानिवृत्ति के बाद एफसीआर का पद खाली पड़ा है इसीलिए श्री खुल्लर को पहले इसी पद पर पोस्टिंग देने की योजना है। हरियाणा सरकार में श्री खुल्लर की जॉइनिंग हो गई है परंतु पोस्टिंग की इंतजार की जा रही है। श्री खुल्लर हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी और प्रधान सचिव बनने से पहले भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे ।अभी वह विश्व बैंक में नियुक्त थे। भारत सरकार में उनका पद सचिव स्तर का हो गया है। संभव है श्री खुल्लर इसी महीने हरियाणा के एफसीआर के रूप में पदभार संभाल ले।

Rajesh Khullar IAS

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *