दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला/24 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पुलिस चौकी सेक्टर 16 पंचकूला उप.नि गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 16 पंचकूला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱप्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुरेश पुत्र शंकर वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध जुआ राशि 1740/- रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।