प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में सैनिक सभा का आयोजन प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में प्रतिनियुक्ति पर आमद हुए ब्रिगेडियर श्री गुरिन्‍दर पाल सिंह गिल का किया गया स्‍वागत –

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पंचकूला प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, की अध्‍यक्षता में  सैनिक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अश्‍वनी कुमार ,उप महानिरीक्षक ,एनआईएसआरडीआर, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री गुरिन्‍दर पाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक ,  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित हुए। जैसा कि प्रत्‍येक अर्द्धसैनिक बलों की प्रत्‍येक इकाई द्वारा किये जा रहे देश सेवा के कार्यो में लिप्‍त अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों के कार्यालय अध्‍यक्ष द्वारा उसके अधीन कार्य करने वाले पदाधिकारियों के कल्‍याणार्थ एवं अनुशासनात्‍मक कार्यो के लिए प्रत्‍येक पदाधिकारी से आमने सामने सम्‍बोधन एवं उनकी समस्‍याओं को सुनने एवं उनका समाधान करने के उददेश्‍य तथा संस्‍थान में माह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सैनिक सभा के माध्‍यम से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया जाता है। 

सैनिक सभा के दौरान महोदय ने माह के दौरान प्राप्‍त उच्‍च कार्यालयों से प्राप्‍त आदेशों से सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी। एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में आर्मी प्रशिक्षण केन्‍द्र से उप महानिरीक्षक के पद में प्रतिनियुक्ति पर आमद हुए ब्रिगेडियर श्री गुरिन्‍दर पाल सिंह गिल, का स्‍वागत किया गया एवं निरीक्षक हरेन्‍द्र सिंह भरतरी को माह मार्च -2023 का सर्वश्रेष्‍ठ जवान चुना गया एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा ट्राफी देकर सम्‍मानित किया गया ।
अन्‍त में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भानू, समस्‍त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने इलाके के आस पास तथा कैम्‍प परिसर को साफ सुथरा बनाये रखने सभी लोग मदद करें जिससे कैम्‍प की सुन्‍दरता बनी रहे एवं सभी पदाधिकारियों को अपने आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट और चुस्‍त दुरूस्‍त रखने तथा अनुशासन बनाये रखने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *