दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। वीरवार 23 मार्च को उनको सुनाई गई 2 साल की सजा को लेकर यह फैसला लिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने इस संदर्भ में आज एक पत्र जारी कर उनकी सदस्यता करने की बात कही है। मोदी सरनेम वाले राहुल गांधी के वक्तव्य को लेकर चल रहे मानहानि के एक मामले में गुजरात के एक न्यायालय ने उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। यद्यपि इस मामले में श्री राहुल गांधी को जमानत मिल गई है परंतु ऊपरी अदालत अपील के बाद इस फैसले पर रोक लगाती है या नहीं अभी तय होना बाकी है। देश में राजनीतिक मामलों में इसे ऐतिहासिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है। राहुल गांधी आगे उपचुनाव या 2024 का आम चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।