दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी(संतोष सैनी,23 मार्च
रायपुररानी ब्लाक के गांव काजमपुर में वार्ड नं 1से ब्लॉक समिति सदस्य अनी चौधरी ने क्रिकेट के क्षेत्र में उभरते हुए युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट किट व खेल सामग्री वितरित की.
उधर कालका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व रायपुररानी ब्लाक समिति के चेयरमैन सतवीर सिंह ने रायपुररानी ब्लाक की पंचायत मुरादनगर, काजमपुर, टिब्बी माजरा, मंडलाय में भी बच्चों को बालीबाल और क्रिकेट की किट वितरित की गई. इस अवसर पर देवेंद्र शास्त्री, सरपंच तारा चंद, नरेश मुरादनगर, इसराराम भगत, रिंकु सरपंच मंडलाय, तरसेम शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.