डेंटल surgeons द्वारा मनाया गया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

रायपुर रानी(संतोष सैनी, 23मार्च

जिला पंचकुला के डेंटल सर्जेंस द्वारा आज विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस ( वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे) मनाया गया । इस अवसर पर रायपुर रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डेंटल सर्जन मोनिका गोयल ने देव समाज मिडिल स्कूल व स्कूलों के बच्चों और बड़े पैमाने पर आम जनता के बीच जागरूकता पैदा की । लोगों को मुह की सफाई, दांतों की देखभाल के बारे में विस्तार से समझाया । लोगों को टूथ ब्रश करने का सही तरीका और सही अवधि समझाई गई। उन्हें बताया गया की टूथ ब्रश करने के बाद जीभ को साफ करना भी जरूरी है । मुंह में किसी बीमारी के लक्षण को कैसे देखें, लोगों को अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में आहार के महत्व के बारे में बताते हुए समझाया गया की खराब मौखिक स्वच्छता का सामान्य स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है। तम्बाकू चबाने से होने वाले हानिकारक प्रभावों और मुंह के कैंसर के बारे में भी जागरूक किया । दंत चिकित्सक ने अधिकांश स्कूलों, आंगनबाड़ियों के बच्चों, आशियाना को कवर किया । डेंटल सर्जन मोनिका गोयल ने इस अवसर पर स्कूलों में एक जागरूकता व्याख्यान दिया और प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को टूथ पेस्ट और ब्रश वितरित किए और उन्हें टूथ ब्रश करने की सही तरीका सिखाया । उन्होंने रायपुर रानी क्षेत्र में जगह जगह पर कैंप लगाये गए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया गया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *