फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com गुरुग्राम ।17 मार्च को पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में एक युवती ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार होने के सम्बंध में दी थी जिस पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 376 डी के तहत अभियोग अंकित किया गया था।
उपरोक्त अभियोग में पुलिस टीम द्वारा पीड़िता/शिकायतकर्ता महिला के माननीय न्यायालय मैं 164 सीआरपीसी के ब्यान कराए तो पीड़ित महिला ने आरोपी के पक्ष में ब्यान दे दिए थे। इस मामले की तफ्तीश के दौरान यह ज्ञात हुआ कि रुपए ऐंठने की नीयत से ही बलात्कार का उपरोक्त अभियोग अंकित कराया गया था व दबाव बनाकर रुपए लिए गए हैं।
तफ्तीश में यह तथ्य भी सामने आया कि यह युवती 2 लाख रुपये ले चुकी है तथा 4 लाख रुपये और मांग रही है। इससे पहले भी इसने अमन विहार रोहिणी दिल्ली में इसी प्रकार का एक मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में पीड़िता/शिकायतकर्ता द्वारा गलत व झूठा अभियोग अंकित कराने व रुपए की डिमांड/ऐंठने पर युवती के विरुद्ध धारा 384, 385, 389 आईपीसी के तहत थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया। गुरुवार को दबाव बनाकर रुपये ऐंठने वाली युवती ज्योति सागर उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।