फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा पटौदी । मंडल रेलवे प्रबंधक डिंपी गर्ग जी द्वारा पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। दिल्ली डि आर एम के साथ दिल्ली मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे ।डि आर एम साहब अपनी स्पेशल ट्रेन से आए लगभग एक घंटे तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के प्रधान योगिन्द्र चौहान और उपप्रधान मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने बीस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर अलग से वैटिंग हाल, सभी प्लेटफार्म बैठने के लिए आधुनिक सीटें, प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 को सी सी बनाने और आधुनिक शैड का निर्माण करने, श्री बाबा हरदेवा मंदिर कि साइड में पार्क बनाने,एम एल ए स्कूल और हरेदवा मंदिर के नजदीक अंडरपास बनाने, रेलवे स्टेशन के बाहर तिरंगा झंडा लगवाने, एक्सिलरेटर कि सुविधा, कैंटीन,कोच इंडिकेटर पोल और जाटौली रेलवे फाटक पर एक फुट आवर ब्रिज बनवाने आदि का ज्ञापन सौंपा। योगिन्द्र चौहान ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन कि काया पलट हो जाएगी। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगो नें भी अपनी मांगे ड़ी आर एम डिंपी गर्ग को देते हुए उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। डि आर एम डिंपी गर्ग द्वारा सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और पूरा करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर उनके साथ मास्टर सुरेन्द्र चौहान ,नितिन गुप्ता , अग्रवाल समाज के प्रधान अजय मंगला , रवि चौहान,दिनेश गोयल , चिराग, मदन लाल अग्रवाल,नरेश आसीवाल, श्याम लाल अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा,जी आर पी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार, गुड़गांव से आर पी एफ इंस्पेक्टर नितिन मेहरा, शिवकुमार सिबबू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।