ओनलाइन टिकट बुक करने वाले गांठ बांध लें ये सलाह, नहीं तो खाली हो सकता है अकाउंट।आईपीएल सीजन के चलते साइबर ठगो से रहे सावधान

0 minutes, 11 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin

चंडीगढ़

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 10 टीमों की भिड़ंत होने वाली है. इस बार आईपीएल टूर्नामेंट की तैयारी जोरशोर से चल रही है आईपीएल फैंस को टिकट बुकिंग (IPL Ticket Booking) का इंतजार था जो 14 मार्च से शुरू हो चुकी है। जो आईपीएल की टिकट बिक्री कई प्लेटफार्म के माध्यम से की जा रही है। जो अपनी सुविधा के अनुसार आमजन टिकट खरीद रहा है लेकिन साइबर ठग इस बात का फायदा उठा कर आपके खाते में सेंध लगा सकता है। आपकी छोटी सी लापरवाही आपके खाते को खाली कर सकती है।

             इस बारे एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि आईपीएल के नाम पर साइबर ठग लोगों से तरह तरह से धोखाधडी कर रहे है या कर सकते है। साइबर अपराधी आपको सस्ते रेट पर टिकट देने का ऑफर देता है जैसे की वह आपके पास लिंक भेज कर आपको उकसाएगा कि इस लिंक के माध्यम से आप सस्ते रेट में आईपीएल मैच की टिकट प्राप्त कर सकते है। आपके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल फोन हैक हो जाएगा और साइबर ठग आसानी से आपके खून पसीने की कमाई ठग लेगा। इसके अलावा आपके पास अनजान नंबर से कॉल आएगा और आपको कहेगा कि वह आईपीएल के मैचों की टिकट बांटने के सेक्शन में काम करता है और वह उसे जितनी जरुरत हो उतनी ही सस्ते रेट पर टिकट मुहैया करवा सकता है और आपसे मीठी मीठी बातें करके आपको अपने झांसे में फसा लेगा और आपको किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेंट पैसे भेजने बारे कहेगा। आप उसके विश्वास में आकर उसके कहने से उसके पास पैसे भेज देंगे लेकिन आप ठगी का शिकार हो चुके होगें। हो सकता है ठग आपको को मेल या व्हटसअप आदि के माध्यम से टिकट भेज दे लेकिन वो टिकट फर्जी होगी। एसपी ने बताया कि साइबर ठग हो सकता है कि आपसे कोई एप्प डाउनलोड करवाने की एवज में आपको आईपीएल मैच की टिकट का ऑफर दे। एप्प डाउनलोड होते ही आपका मोबाइल फोन तुरंत ठग के कंट्रोल में आ जाएगा और आपके बस में कुछ नहीं रहेगा तथा ठग आसानी से आपके पैसे निकाल लेगा। इसके अतिरिक्त साइबर ठगों द्वारा आईपीएल टिकट खरीद एप्पस से मिलती जुलती एप्प बना दी जाती है और हम बिना सत्यता जाने उन एप्पस से मैच की टिकट बुक करते है लेकिन वे एप्प फर्जी होती है। उन एप्प से हमारी टिकट को बुक हो जाती है लेकिन वे टिकट फर्जी होती है या उन एप्प से हमारा मोबाइल हैक हो जाता है और हमें हमारे साथ बाद में हमारे साथ ठगी होने का अहसास होता है। ऐसे में एसपी ने कहा कि सतर्कता व सावधानी से ही हम साइबर ठगों की गिरफ्त में आने से बच सकते है। किसी भी अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया साइट से टिकट बुक करने से पहले उसकी सत्यता जान ले। अपने मोबाइल व अपनी किसी भी डिवाइस पर आए ओटीपी या लिंक पर क्लिक न करे तथा अनजान नंबर से आई काल को इग्नोर करे। किसी अनजान के साथ अपनी महत्वपूर्ण सूचनाएं सांझा न करें जिसका बाद में दुरुपयोग हो। एसपी ने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार होने पर घबराएं नहीं, संकोच मत कीजिए। ओनलाईन धोखाधडी होने पर अपनी शिकायत 1930 पर जरूर दर्ज करवाएं। एसपी ने कहा कि प्रत्येक जिला में साईबर थाने खुल चुके है। अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए संबंधित थाने, साइबर सेल में संपर्क करें या साईबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर या नजदीकी थाना/चौंकी में शिकाय़त दर्ज करवाए। हमे सावधान और सतर्कता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *