राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के सोमबीर ने जीता पदक।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

चंडीगढ़

21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि पुणे में 16 से 20 मार्च 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के सोमबीर ने जैवलीन थ्रो में 18 मी थ्रो कर कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता सोमबीर का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, सोमबीर के कोच सूबेदार रमेश सांगवान सेना में एथेलैटिक कोच, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, देवेन्द्र दहिया रोहणा, राष्ट्रीय एथलेटिक्स पदक विजेता निखलेश ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कोच सूबेदार रमेश ने बताया कि सोमबीर इससे पहले 2 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर चुका है तथा 7 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुका है। कोच सूबेदार रमेश सांगवान ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ होने के कारण हमने सेना के खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु प्रताप स्कूल खरखौदा का चयन किया है। हम आजकल सेना के खिलाड़ियों को साथ लेकर प्रताप स्कूल आए हैं। इसी के परिणामस्वरूप खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहते हैं। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। सोमबीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *