दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने प्रखर समाजवादी डा० राममनोहर लोहिया की जयंती पर अपने कार्यालय में भावभीनी श्रद्घाजंली अर्पित की। कपिल यादव, अजय कुमार, अमन कुमार, प्रदीप यादव व कुमारी वर्षा ने भी इस अवसर पर अपने श्रद्घासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्रोही ने कहा कि डा० लोहिया जीवनभर आम आदमी के लिए लडते रहे और देश में समाजवाद लाने का सपना लेते हुए इस दुनिया से 12 जनवरी 1967 को चले गए। डा लोहिया का दिखया गया समाजवाद का रास्ता आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। विद्रोही युवाओं से अपील की कि वे आज डा० लोहिया की जयंती पर उनके दिखाये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए देश में गांधीवादी समाजवाद विचारधारा का प्रचार-प्रसार करते हुए साम्प्रदायिक उन्मादी ताकतों को परास्त करने के लिए संर्घष करे।