दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी की तरह राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल हुई आम आदमी पार्टी ने भी लोकसभा के चुनाव के लिए अपनी पॉलिटिकल एक्सरसाइज शुरू कर दी है पार्टी के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी भी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी देखा जाए तो अब आम आदमी पार्टी के साथ हरियाणा में कोई क्षेत्रीय दल गठबंधन करने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है आम आदमी पार्टी ने एक बार जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ना पड़ेगा पार्टी अभी से उम्मीदवार भी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक तीन ऐसे नेता हैं जिनके बारे में यह माना जा रहा है कि वे बेशक विधानसभा में भी रुचि रखते हो परंतु उन्हें लोकसभा का चुनाव भी लड़ना पड़ सकता है इनमें 1 नाम पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह का भी सामने आ रहा है पार्टी उन्हें कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ सकती है चौधरी निर्मल सिंह ने 2019 में कांग्रेस की टिकट पर कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ा था।
उधर पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर को भी लोकसभा का उम्मीदवार माना जा रहा है लेकिन सिरसा से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे या अंबाला को प्राथमिकता देंगे यह अभी अभी नहीं कहा जा सकता। वैसे डॉक्टर अशोक तंवर 2009 में सिरसा से कांग्रेस के सांसद रहे हैं उसके बाद 2014 का चुनाव भी सिरसा से ही लग चुके है। बाद में विधानसभा के चुनाव के समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।
उधर पार्टी के नेता अनुराग ढांडा के बारे में भी यही बताया जा रहा है कि वह रोहतक संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
आम आदमी पार्टी संसदीय चुनाव के लिए विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारों की तलाश कर रही है और समझा जाता है कि अरविंद केजरीवाल दूसरे दलों के मुकाबले थोड़ा पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।