दक्ष दर्पण समाचार सेवा
रायपुररानी नन्द सिंगला
आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता समलासन देवी मंदिर में हजारों की संख्या में श्ररदालुओ ने पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी
जितेन्द्र मोहन शर्मा ने प्रदेशवासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि उनकी कृपा सभी पर बनी रहे और वे तरक्की के रास्ते अग्रसर हो । मंदिर के पुजारी
जितेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि अब की बार रायपुररानी समलासन मंदिर में वार्षिक मेला आगामी 5 व 6 अप्रैल को लगेगा।