सहकारी बैंक आपके द्वार के 45वां कार्यक्रम मांगावास में आयोजित।
– महिला सशक्तिकरण में सहकारी बैंक निभा रहे अग्रिम भुमिका – नीलम अहलावत

Spread the love

दक्ष अर्पण समाचार सेवा।
बेरी, 22 मार्च। महिला सशक्तिकरण में सहकारी बैंक अग्रिम भुमिका निभा रहे रहे हैं। सहकारिता से जोड़ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सुदृढ़ बनाने का काम शुरु हो चुका है। लोगो को चाहिए की वे किसी न किसी रुप में सहकारिता से जुड़ें क्योकि सहकारिता से जुड़ कर गरीबों और पिछड़ों का विकास होगा यह बातें दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें कहीं। नीलम अहलावत सहकारी बैंक आपके द्वार के 45वें कार्यक्रम में मांगावास में ग्रामिणों को सम्बोधित कर रहीं थीं। नीलम अहलावत ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि आने वाले समय में सहकार बंधुओं की मेहनत से सभी वर्गो के जुड़ाव से देश के विकास में सबसे बड़ा हिस्सा सहकारी क्षेत्र का होगा इसमें कोई संदेह नहीं है। क्योकिं सहकारिता के से साथ जुड़ समाज के प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में लाभांवित हो सकता है इसमें कोई अतिश्योक्ति की बात नहीं है। क्योकिं सहकारिता का हाथ हमेशा हर वर्ग के साथ रहा है इसलिए केवल लोगों में जागरुकता लाने की आवश्यकता है जिससे लोगों को अपने हितों और हकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। हम सहकारी बंधुओं के साथ जिले के प्रत्येक गांव में जाकर ऐसी महिलाओं में जागरुकता लाने का काम कर रहे हैं जिनकों वास्तव में इसकी अवश्यकता है क्योकिं दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जा रही है। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है। उन्होनें बताया कि अब तक चेयरपर्सन बनने के बाद 44 गांव में जाकर लोगों को सहकारिता से जुड़नें के लाभ बता चुकीं है जिससे लोगों में भी खासा उत्साह है चाहे वे बुजुर्गो हो युवा हो चाहे महिला। हर एक वर्ग सहकाकारी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित प्रतीत होता है क्योंकि इस कार्यक्रम में हर वर्ग के हितों के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर सरपंच नरेन्द्र कुमार, सरपंच पलड़ा रामनिवास, तेजपाल, मंजीत, इन्द्रजीत, बलवान, सुखचैन, अनिल, अनेश, राजेश, नवीन, सुनील, ओमप्रकाश, रामकृपाल, जगमेर सिंह, सरिता, पूनम, मुकेश, संतोष, कविता, सुदेश, रीटा, शारदा, प्रेमलता, पूनम, प्रेमलता, शीला देवी, मदन लाल, शिव कुमार, संदीप, अनिल, नरेश, राजबाला, शान्ति, सुमन, निर्मला एवं किताबो सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *